श्रीराम मंदिर का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मना

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – श्रीराम पंचायतन ट्रस्ट द्वारा भोसरी एमआईडीसी में संचालित भव्य श्रीराम मंदिर का चौथा स्थापना दिवस विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, भोसरी के विधायक महेशदादा लांडगे, पूर्व विधायक विलास लांडे समेत कई आला राजनेताओं की मौजूदगी रही। पवार ने पिंपरी चिंचवड शहर में बसे तमाम उत्तर भारतीयों के उत्थान के प्रति कटिबद्धता जताई।

अजीत पवार समेत अन्य गणमान्यों ने पूजा अर्चना कर प्रभू श्रीराम का आशीर्वाद लिया। पवार ने कहा कि मनपा में राष्ट्रवादी कांग्रेस की सत्त्ता रहते जैसे शहर का विकास किया ठीक उसी तरह उत्तर भारतीय समाज के विकास उत्थान और मंदिर के विकास में लगने वाली हर संभव सहायता दी जाएगी। इस मौके पर पिंपरी चिंचवड मनपा में विपक्षी दल के। नेता दत्ता साने, स्थायी समिति सभापति विलास मडेगिरी, नगरसेवक संजय वाबले, विक्रांत लांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टी, गोपी धावडे, प्रकाश सोमवंशी, सोनाली गव्हाणे आदि समेत शहर की राजनीति, धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, उद्योग क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिती रही।

इस अवसर पर मंदिर के विश्वस्तों ने पवार
समेत अन्य अतिथि गण का स्वागत व सम्मान किया। मंदिर के चौथे स्थापना दिवस पर सत्यनारायण पूजा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कीर्तन भजन के लिए मुंबई के सुप्रसिद्ध गायक पं. सुभाष शर्मा, गायिका राधा ने भक्तों के बीच समा बांधने का काम किया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसका लाभ करीबन ढाई हजार लोगों ने उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर के ट्रस्टी चंद्रप्रकाश दूबे (संस्थापक), इंद्रमन सिंह (अध्यक्ष), राजेश सिंह (उपाध्यक्ष), बाबूलाल सिंह (कार्याध्यक्ष), सच्चिदानंद द्रिवेदी (कोषाध्यक्ष), ठाकुर उपेंन्द्र सिंह (सचिव), नविन सिंह (उपसचिव), राजेश प्रजापति, मनोज त्रिपाठी, रमेश विश्वकर्मा आदि ने अहम भूमिका निभाई।