बंगाल में लॉकडाउन लगाना सफल, मामलों में आई गिरावट

कोलकाता, 22 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा 16 मई से 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था और अब राज्य में प्रतिबंध लागू किए जाने के महज सात दिनों के भीतर ही सुधार दिखने लगे हैं।

महीने की शुरुआत में जहां संक्रमण दर 30 फीसदी के पार पहुंच गई थी, वहीं अब यह 25 फीसदी पर आ गई है। सरकारी अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि इस वक्त संक्रमण दर 25.5 फीसदी बनी हुई है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है।

शुक्रवार को 77,627 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिनमें से 25.5 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ 19,847 लोग संक्रमित पाए गए थे।

ठीक इसी तरह से गुरुवार को राज्य में 70,638 नमूनों की टेस्टिंग की गई थी, जिनमें से 27 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ 19,0091 लोग संक्रमित पाए गए थे। बुधवार को 27 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ जब 70,133 लोगों की टेस्टिंग की गई, उस दौरान 19,009 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

मई के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी से ऊपर था। 1 मई को पॉजिटिविटी की दर 31.6 फीसदी थी, इस दौरान कुल 55,267 लोगों की टेस्टिंग की गई थी, जिनमें से 17,512 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

ठीक इसी तरह से 2 मई को पॉजिटिविटी रेट 31.1 आंकी गई। इस दौरान कुल 56,209 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 17,515 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

5 मई को मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद राज्य सरकार ने बिना किसी प्रकार की तालाबंदी के लोगों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की थी, लेकिन इसका संक्रमण के प्रसार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था और इसलिए 16 मई को राज्य सरकार ने पूर्ण तालाबंदी कर दी। इसमें लोगों को उनकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए न्यूनतम छूट दी गई। राज्य में पिछले तीन दिनों में मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अधिकारी वर्ग आने वाले समय के प्रति आशान्वित हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/ाएसजीके