बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास का आयोजन करेगी पाकिस्तानी नौसेना

इस्लामाबाद, 1 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी नौसेना द्वारा आयोजित एक बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास में 40 से भी अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने पाक नौसेना के बयान के हवाले से खबर दी है कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले इस अभ्यास की थीम – टुगेदर फॉर पीस है। बयान में कहा गया है कि इस वर्ष इस नौसेना अभ्यास का फोकस क्षेत्रीय व गैर क्षेत्रीय नौसेनाओं के बीच संचालन सहयोग को बढ़ाने पर है। साथ ही आतंकवाद और समुद्री मार्ग में होने वाले अपराधों पर नकेल कसने पर भी इसका फोकस रहेगा।

बयान में कहा गया है कि इस नौसेना अभ्यास का उद्देश्य सूचना साझा करना, परस्पर सहयोग बढ़ाना और समान हितों वाले क्षेत्रों की पहचान करना भी है। उल्लेखनीय है कि नौसेना अभ्यास के साथ-साथ एक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

साल में दो बार आयोजित होने वाले इस नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत 2007 में हुई थी। इस वर्ष होने वाले अभ्यास का यह सातवां संस्करण होगा।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी