दीप सिद्दू ने कहा-मैंने सन्नी देओल का साथ दिया, और उन्होंने मुझे धोखा दिया 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का फरार आरोपी दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा है कि मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं इसलिए दु:खी हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं। मैं बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में हूं और ये मेरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। अगर सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता।

इस दौरान दीप सिद्धू ने कहा कि पंजाबियों ने उन्हें अच्छा सिला दिया। पंजाबियों से अच्छे तो बिहारी हैं, जिन्होंने उन्हें इस मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया। दीप सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर खाली डंडे में निशान साहिब का झंडा लगाया। उस समय अगर सभी ने एक सुर में होकर सरकार को जगाने का प्रयास किया होता तो शायद अच्छा होता। मगर उन्हें गद्दार बना दिया गया। कुछ लोगों ने बातें बना दी और सभी ने मान ली।

बता दें कि 26 जनवरी को मचे उत्पात के बाद वीडियो के जरिए दीप सिद्धू की पहचान की गई थी। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है। इसी बीच,  दीप सिद्धू की गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ तस्वीर भी वायरल होने लगी। तब खुद को किनारा करते हुए सनी देओल ने ट्वीट कर कहा था कि उनका या उनके परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं था।

वहीं, दीप सिद्दू ने बीजेपी सांसद सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया है। वीडियो में दीप सिद्धू कह रहे हैं कि सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है। अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को मैंने दिए कि वह मेरे भाई हैं लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मागा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं। मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई, लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उसने कहा था कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए। दीप सिद्धू ने जांच में शामिल होने की बात कही थी।