बांग्लादेशी डकैतों की टोली गिरफ्तार

ठाणेः पुणे समाचार

काशिमीरा यूनिट एवं स्थानीय अपराध शाखा की कारवाई

मुंबई और ठाणे शहर में लूट-पाट,डकैती करने वाले अंतर्राष्ट्रीय बांग्लादेशी डकैतों की टोली को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए सभी आरोपी बांग्लादेश के हैं और अवैध तरीके से भारत में रहते थे।कुछ दिनों पहले 22 मार्च की रात डेढ़ बजे के आसपास गोकुल रामदास वाघ (खोली नं. 1, सर्वे क्र. 15, चैन्ना ब्रिज, द्वारका होटल के सामने, काशिमीरा, जि. ठाणे) के घर चार-पाँच अज्ञात लुटेरों ने घर में रहने वालों के हाथ-पैर बाँधे और चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट में नकद राशि, मोबाइल, सोने के जेवर आदि मिलाकर 8 लाख 98 हज़ार 500 रुपए का सामान था। गोकुल वाघ की फरियाद पर काशिमीरा पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश पाटिल के नेतृत्व में इसी तरह के एक और अपराध की खोजबीन करते हुए तकनीकी विश्लेषण तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराध के लिए प्रयोग में लाई गई गाड़ी (गाड़ी क्र.एम.एच.02, ए.वाई.1741) को खोजते हुए गुप्त जानकारी मिली कि यह कार वसई की ओर से घोडबंदर वर्सेवा की तरफ आ रही है। विशेष दल ने जाल बिछाया और वर्सोवा नाका के पास कार रोककर मोहमद पलश मोहमद इस्माईल हवलदार(आयु 32, नि. अनदाबाद रुपशहा एस्टेट, पो.स्टे. सदरजी कुलाना, बांग्लादेश), लुकमान चिना मियाँ(आयु 23 नि. महंमदापुर, पो. रंगाहाजी गंजबाजार, जि. सिलेट, बांग्लादेश), बप्पी आकुबर शेख (आयु 27 नि. मुक्काम, पालबरी पो. रुपसा, तहसील जिला खुलना बांग्लादेश), मोहमद मोनीर लतीप शेख (आयु 31 रा. नूतन बाजार आबदा, कुलसुम गली, जि.खुलना बांग्लादेश), मोहमद अकरम इरफान अली(आयु 28 नि.145 नाझीरघाट, मेन रोड, खुलना सदर पुलिस स्टेशन, सोनाडांगा जि. खुलना बांग्लादेश) को पकड़ा। उनसे खोज खबर लेने पर उन्होंने अपने अपराधों की कबूली दे दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सभी बांग्लादेश के नागरिक हैं। उनमें से तीन आरोपी ढाका से हवाई यात्रा करते हुए मुंबई आए थे। जाँच में पता चला कि शेष दो आरोपी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और रेलवे से मुंबई पहुँचे थे। आरोपियों के पास से अपराध के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार और लूट का कुछ माल और नकद बरामद हुआ है। आरोपियों ने मीरा भाईंदर और वसई इलाके में लूट को अंजाम दिया था। इस बारे में विस्तृत जाँच की जा रही है। न्यायालय ने आरोपियों को 2 अप्रैल 2018 तक पुलिस हिरासत में रहने की सजा सुनाई है।

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महेश पाटिल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम के निर्देशन में स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट आंधेले के मार्गदर्शन में काशिमीरा यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उप निरीक्षक एस. एस करांडे, पुलिस उप निरीक्षक टेलर, सहायक फौजदार अनिल वेले, पुलिस हवलदार ढेंबरे, पुलिस हवलदार वाढीले, पुलिस हवलदार जाधव, पुलिस हवलदार पोशिरकर, पुलिस हवलदार पंडित, पुलिस नाईक पी.बी.थापा, पुलिस नाईक पाटिल, पुलिस नाईक शिंदे, पुलिस सिपाही जगताप ने की।