पेपर दिल्ली में लीक हुआ, तो हम सजा क्यों भुगतें 

कानपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं के गणित व 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक होने के मामले में पूरे देश के छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन के इस्तीफे की मांग भी की जा रही है। शुक्रवार को शहर की मोतीझील पर सड़क पर विद्याथियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि उन्हें अब आगे अपने सब्जेक्ट्स चुनने हैं। वहीं बारहवीं के विद्याथियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है, लेकिन उन्हें फिर से पुन: परीक्षा देने को कहा जा रहा है। उनका सवाल है कि जब पेपर दिल्ली में लीक हुआ तो उसका खामियाजा पूरे देश के बच्चे क्यों भुगतें?

फैसला हित में नहीं
बीते दिनों दिल्ली में सीबीएसई परीक्षा के दसवीं और बारहवीं के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद सीबीएसई बोर्ड द्वारा दोनों परीक्षाएं दोबारा कराने के फैसले को लेकर पूरे देश के छात्र छात्राओं में उबाल आ गया है। आक्रोशित विद्याथियों का कहना है कि चंद लोगों की गलती की सजा हम क्यों भुगते। सीबीएसई बोर्ड को जब पेपर लीक की जानकारी हो गई थी तो प्रश्न पत्र का सेट बदल देते, लेकिन उन्होंने ऐसा न करके दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया जो हमारे हित में नहीं है।