फर्जी कागजात से राष्ट्रपति भवन में छह लोगों को मिली नौकरी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, फर्जी कागजात और डिग्री की मदद से छह लोगों ने यहां माली की नौकरी हासिल कर ली। एक साल बाद इसका खुलासा हुआ है। डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की पहचान अमित, दीपक, दिलीप, पुष्पेंद्र, जीतेंद्र और सुरेंद्र के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में तैनात अंडर सेकेटरी रूबीना चौहान ने शिकायत में कहा कि पिछले वर्ष फरवरी में माली के तौर पर छह लोगों ने काम शुरू किया था। पुलिस ने मंगलवार को इस बाबत एफआईआर दर्ज की थी। जांच में पता चला है कि जनवरी 2017 में ग्रेड तीन कर्मचारियों की भर्ती के लिए सर्कुलर जारी किया गया था। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन हुई थी। वहीं, जांच के बाद इनके कागजात फर्जी पाए गए। जिसके बाद पांचों को नौकरी से निकाल दिया गया।