वीजा अप्लाई के लिए देनी होगी सोशल मीडिया हिस्ट्री और 5 साल पुराने नंबरों की जानकारी

वॉशिंगटन : अमेरिका ने वीजा के लिए आवेदन करने की वालों को आवेदकों को उनके पुराने मोबाइल नंबर, ईमेल और यहां तक सोशल मीडिया हिस्ट्री की भी मांग की है। ट्रंप प्रशासन ने देश में बढ़ते बाहरी खतरों को रोकने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया है। फेडरल रजिस्टर ने एक डोक्यूमेंट को पोस्ट कर गुरुवार को कहा कि जो भी नॉन-इमिग्रेंट वीजा के रूप में अमेरिका आना चाहते हैं, उन्हें हमारे नए नियमों के अंतर्गत सवालों के जवाब देने होंगे।

स्टेट डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस नए वीजा फॉर्म से 7,10,000 इमिग्रेंट्स और 1.4 करोड़ नॉन-इमिग्रेंट्स प्रभावित होंगे। इस नियम के अंतर्गत कहा गया है कि वीजा आवेदकों को उनके सोशल मीडिया आइडेंटिफिकेशन की पूरी डिटेल्स और साथ ही पांच साल पुराने फोन और मोबाइल नंबर भी देने होंगे। वहीं, अन्य प्रश्न पहले से इस्तेमाल किए गए टेलीफोन नंबर, ईमेल पते और पांच साल के अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का ब्योरो देना होगा। चाहे वो किसी भी देश में गए है या निकाले गए हो, जिससे यह पता लगा सके कि आवेदक या उसका परिवार किसी आतंकी गतिविधयों में तो शामिल नहीं है। इस पर सुझाव देने के लिए 60 दिनों वक्त होगा। वीजा लेकर अमेरिका आ रहे लोगों की इस प्रकार की सूचनाओं का प्रयोग सरकार अपने देश की सुरक्षा के लिए करेगी।