बिहार में एनडीए की सत्ता बरकरार लेकिन बहुत कम मार्जिन से

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में एनडीए की सत्ता में वापसी हुई है, लेकिन बहुत कम मार्जिन के साथ, चुनाव आयोग की साइट पर दिख रहे नतीजों के मुताबिक एनडीए ने 243 सदस्यीय सदन में 122 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इस गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) ने मिलकर 125 सीटें जीत ली हैं।

भाजपा 74 सीटों पर विजयी रही, जबकि जद (यू) 43 सीटें जीतने में सफल रही। छोटे सहयोगी दलों एचएएम और वीआईपी ने 4-4 सीटें जीतीं।

वहीं, अक्टूबर-नवंबर के चुनावों में राज्य में एनडीए का साथ छोड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी को केवल 1 सीट से संतोष करना पड़ा।

विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं, इसमें राष्ट्रीय जनता दल ने 75 सीटें, कांग्रेस ने 19 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी (लिबरेशन) ने 12 सीटें जीतीं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी ने 2-2 सीटें जीतीं।

बची हुई सीटें अन्य दलों में बंट गईं। जैसे असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम में ने 5 सीटें और बहुजन समाज पार्टी ने 1 सीट जीती। चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुआ।

–आईएएनएस

एसडीजे/वीएवी