बेंगलुरु की महिला ने जीता ‘ग्रैंडमा अर्थ’ खिताब

बेंगलुरु, 30 जनवरी (आईएएनएस)| टेक्नो हब कहलाने वाले शहर की 62 वर्षीय एक महिला ने हाल ही में बुल्गारिया में आयोजित ग्रैंडमा यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में ‘ग्रैंडमा अर्थ’ का खिताब अपने नाम किया है। ग्रैंडमा अर्थ, 2020 की विजेता का नाम आरती चटलानी है। विजेता बनने के बाद 25 जनवरी को फेसबुक पर उनकी तस्वीर अपलोड की गई।

सोफिया आधारित ऑर्गनाइजर ने अपने वेबसाइट पर कहा, “ग्रैंडमा यूनिवर्स/क्लासिक यूनिवर्स दुनिया में एकमात्र ऐसी सौंदर्य प्रतियोगिता है, जो हर दादी द्वारा निभाए गए खूबसूरत जिम्मेदारियों का जश्न मनाने के साथ प्रोत्साहित करता है।”

कार्यक्रम में दुनियाभर की दादियों ने प्रतिभाग लिया था, उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इसका आयोजन 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था।

साल 2019 में ग्रैंडमा यूनिवर्स की खिताब की विजेता स्पेन की इजाबेल हेरेरो डालमाउ थीं। वह तीन बच्चों की मां होने के साथ ही पेशे से वकील और एक रियल स्टेट और मॉडलिंग एजेंसी की मालकिन भी थीं।