बेंगलुरू एफसी ने गाबोन के डिफेंडर मुसावु-किंग के साथ दो साल का करार किया

बेंगलुरू, 4 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरू एफसी ने गाबोनी डिफेंडर यरोंडु मुसावु-किंग के अनुबंध को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। मुसावु पहले क्लब के साथ एक अल्पकालिक करार पर थे।

29 वर्षीय मुसावु ने अप्रैल में गोवा में एएफसी कप के प्रारंभिक चरण 2 संघर्ष में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी पर 5-0 से जीत के साथ पदार्पण किया था।

मुसावु-किंग गाबोन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। कांगो के खिलाफ 2014 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पदार्पण किया था और फिर यूरोप के शीर्ष डिवीजनों में क्लबों के लिए खेले। इन क्लबों में जैसे कि ग्रेनेडा, उडिनीज, लोरिएंट और टूलूज प्रमुख हैं।

लिब्रेविल में जन्मे सेंटर-बैक ने कहा कि वह उत्साहित हैं और नए सत्र का इंतजार कर रहे हैं।

मुसावु-किंग ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कहा, इस क्लब के बारे में मेरी शुरू से ही अच्छी भावनाएं थीं और यही एक कारण है कि मैंने यहां अपने साहसिक कार्य को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

बेंगलुरु एफसी अगले महीने 2021 एएफसी कप प्लेऑफ मुकाबले में मालदीव के क्लब ईगल्स एफसी से भिड़ेगा।

–आईएएनएस

जेएनएस