वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों ने फिलीस्तीनी की हत्या की

रामल्लाह, 4 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तरी वेस्ट बैंक शहर नब्लस के पास इजरायली सैनिकों ने एक फिलिस्तीनी युवक की हत्या कर दी। चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नब्लस के दक्षिण-पूर्व में कुसरा गांव के 20 वर्षीय मोहम्मद हसन की शनिवार को इजराइली सैनिकों ने छाती पर गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हसन अपने घर की छत पर था और गांव में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष के दौरान इजराइली सैनिकों द्वारा चलाई गई बंदूक की गोली से उसकी मौत हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि हसन के अलावा, दो अन्य फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को इजराइली सैनिकों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

उन्हें इलाज के लिए नब्लस के रफीदिया अस्पताल ले जाया गया।

इजराइली बंदोबस्त के खिलाफ आंदोलन में एक फिलिस्तीनी कार्यकर्ता बशर अल-करयौती ने सिन्हुआ को बताया कि कुसरा गांव में शनिवार दोपहर को यहां रहने वाले एक संगठन ने झड़प की।

उन्होंने कहा, पिछले कुछ हफ्तों के दौरान गांव को इजराइली बसने वालों द्वारा रोजाना हमले किये जा रहे हैं, जो नब्लस के पास की बस्ती चौकियों में रहते हैं।

विकास पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस