Pimpri-Chinchwad News | स्मार्ट सिटी के काम में 110 करोड़ का घोटाला; भाजपा विधायक प्रसाद लाड पर आरोप; शिवसेना ने उठाई ईडी से जांच कराने की मांग

पिंपरी न्यूज़ (Pimpri Chinchwad News) : पुणे समाचार (Punesamachar Online) –  महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) की प्रमुख पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) की पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) इकाई ने भाजपा (BJP) को फिर से घेर लिया है।। पिंपरी चिंचवड़ स्मार्ट सिटी (Pimpri Chinchwad Smart City) के विविध कामों में 110 करोड़ रुपए का घोटाला (110 crore scam) किये जाने का दावा शिवसेना ने किया है। इन कामों के जरिये क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्रा लि कंपनी (Crystal Integrated Services Pvt Ltd Co.), जिसके निदेशक विधानपरिषद में भाजपा विधायक प्रसाद लाड (Prasad Lad) के परिवार के सदस्य हैं, ने मनपा (PCMC) के साथ लूटखसोट की है। यह गंभीर आरोप लगाते हुए शिवसेना ने इस कंपनी के सभी कामकाज की कैग के जरिये और भाजपा विधायक प्रसाद लाड की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराने की मांग की।है। Pimpri-Chinchwad News | 110 crore scam in smart city work; Allegations against BJP MLA Prasad Lad; Shiv Sena raised demand for ED to investigate

Join our Policenama Telegram, facebook page and Twitter for every update

स्मार्ट सिटी (Smart City) के कामकाज में भ्रष्टाचार और घोटालों का भंडाफोड़ करने के लिए शिवसेना की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें उपरोक्त आरोप लगाए गए हैं। आकुर्डी स्थित शिवसेना भवन में हुए इस संवाददाता सम्मेलन में शिवसेना महिला आघाडी की जिला संगठक सुलभा उबाले District organizer Sulabha Ubale, उपसँगठक वैशाली मराठे Deputy Organizer Vaishali Marathe, चिंचवड विधानसभा संगठक अनिता तुतारे Chinchwad Assembly Organizer Anita Tutare, नगरसेविका मीनल यादव corporator minal yadav, पूर्व विधायक एड गौतम चाबुकस्वार Former MLA Adv Gautam Chabukswar, शहरप्रमुख सचिन भोसले City chief Sachin Bhosale, चिंचवड विधानसभा प्रमुख अनंत कोरहाले Chinchwad assembly chief Anant Korhale, भोसरी विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट Bhosari assembly chief Dhananjay Aalhat, कार्यालयीन प्रमुख ज्ञानेश्वर शिंदे Office Head Dnyaneshwar Shinde आदि उपस्थित थे।

सुलभा उबाले कहा कि, पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी के साथ क्रिस्टल इंटिग्रेटेड कंपनी ने ठेकेदार, उपठेकेदार के रूप में कई महत्वपूर्ण ट्रांजेक्शन किये हैं। क्रिस्टल कंपनी के निदेशक मंडल में भाजपा विधायक प्रसाद लाड की पत्नी, बेटा, बेटी औऱ भाई कुल चार लोग शामिल हैं। इस कंपनी ने स्मार्ट सिटी काम टेक महिंद्रा कंपनी के साथ जॉईंट वेंचर में हासिल किया है। मनपा (PCMC) में भाजपा की सत्ता है उसका दुरुपयोग करते हुए इस कंपनी ने ठेका हासिल किया है। पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जारी किए गए 350 करोड़ के टेंडर को 520 करोड़ रुपये में दिया गया है। जो पानी का मीटर बाजार में 10 से 15 हजार रुपए में मिलता है वह मीटर एक लाख रुपए में खरीदा गया है। इस खरीदी में 72 करोड़ 62 लाख रुपए का घोटाला किया गया है।

सर्वर रूम के लिए लगनेवाले एक ही कंपनी के एक ही मॉडल के फायरवॉल के दर अलग- अलग दिए गए हैं। डीजल जनरेटर इंस्टॉलेशन करने का दर महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) ने दो करोड़ 57 लाख 91 हजार रुपए दिया है। जबकि महिंद्रा के एमआरपी में सरकार के पोर्टल पर उसका दर 21 लाख 26 हजार 655 रुपये उल्लेखित है। इसमें भी दो करोड़ 20 लाख रुपए ज्यादा लिए गए हैं। समय पर काम पूरा न करने पर 25 से 30 करोड़ रुपए का जुर्माना अपेक्षित है मगर परोक्ष में मामूली जुर्माना लिया गया है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने से पहले काम की मियाद खत्म हुई थी जिसे कोरोना का कारण बताकर और सरकार के फैसले का दुरुपयोग किया स्मार्ट सिटी के निदेशकों ने बड़ी चालाकी से जुर्माना बचा लिया है। ऑनलाईन ‘वॉटर क्वॉलीटी अनालायसिस एसटीपी मॉनिटरींग सिस्टीम’ (Water Quality Analysis STP Monitoring System) के लिए लगनेवाले कंपनी के प्रॉडक्ट लगाने का प्रस्ताव निदेशक मंडल की बैठक में पेश किया गया है। इसमें दर्जेदार कंपनियों को परे रख छोटी कंपनी से खरीदी कर 10 करोड़ रुपए हड़पने की कोशिश जारी है। 520 करोड़ रुपए के काम में क्रिस्टल इंटिग्रेटेड कंपनी ने 110 करोड़ रुपए की लूटखसोट की है। परिवार के सदस्य या रिश्तेदार निदेशक रहने से विधायक प्रसाद लाड़ (Prasad Lad) और कंपनी की ईडी (ED) और कैग के जरिये जांच करने और लाड की विधानपरिषद की सदस्यता रद्द करने की मांग सुलभा उबाले ने की है। इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।

Web Title : Pimpri-Chinchwad News | 110 crore scam in smart city work; Allegations against BJP MLA Prasad Lad; Shiv Sena raised demand for ED to investigate

Join our Policenama Telegram, facebook page and Twitter for every update

Pimpri Crime News | इंस्टाग्राम पर घातक हथियारों के साथ वीडियो लोड करना पड़ा महंगा; एंटी गुंडा स्क्वाड ने दो किशोरों को हिरासत में लिया

Pune Crime Branch Police | RTI कार्यकर्ता रवींद्र बराटे की मदद करने वाले वकील मोरे गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई