बेंगलुरू : कोरोना के डर के बीच श्रद्धालुओं ने विष्णु मंदिर के किए दर्शन

बेंगलुरु, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। कोरोना के भय के बीच भक्तों ने वैकुंठ एकादशी पर्व के अवसर पर बेंगलुरू के विभिन्न प्रमुख विष्णु मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

सभी मंदिरों ने सामाजिक दूरी जैसे कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया। जबकि कई मंदिरों ने स्वेच्छा से तीर्थ (पवित्र जल) का वितरण स्थगित कर दिया, इसके बजाय उन्होंने भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्ड दिए।

इसके अलावा, मंदिरों ने भक्तों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया है,क्योंकि त्योहार 10 दिनों से अधिक मनाया जाता है।

कई प्रमुख विष्णु मंदिरों को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है।

राज्य के प्रसिद्ध तिरुपति देवास्थानम जाने वाले भक्त पद्मनाभ राव ने आईएएनएस को बताया कि वैष्णव उपासक (विष्णु के अनुयायी) मानते हैं कि वैकुंठ द्वारम और भगवान के आंतरिक गर्भगृह का द्वार इस दिन खोला जाता है।

उन्होंने कहा, चंद्र कैलेंडर में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस शुभ दिन पर दुनिया भर के विष्णु मंदिरों में विशेष पूजा, यज्ञ, प्रवचन और भाषण आयोजित किए जाते हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम