ब्लैकमेलिंग से परेशान कर्नाटक के व्यक्ति ने जीवन लीला की समाप्त, 4 गिरफ्तार

बेंगलुरु, 14 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक में एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपनी जीवन लीला खत्म करने के बाद चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

मृतक की पहचान हसन निवासी सुप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, क्लर्क का काम करने वाले सुप्रीत ने शुक्रवार को बेंगलुरु के एक लॉज में जहर खा लिया था। उसने एक नोट छोड़ा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चार युवकों ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक निजी पल को अपने मोबाइल में कैद कर उससे पैसे वसूल किए।

वीडियो तब कैप्चर किया गया था जब सुप्रीत हसन जिले के असीर्केरे शहर के पास एक पहाड़ी पर एक निजी पल बिता रहे थे। वीडियो शूट करने के बाद चार ब्लैकमेलर्स का गैंग सुप्रीत के पास पहुंचा और रंगदारी वसूलने लगा।

पैसे नहीं देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पैसे देना शुरू किया तो गिरोह की डिमांड बढ़ गई। उन्होंने उसे अपनी प्रेमिका का नंबर शेयर करने के लिए भी मजबूर किया।

तनाव बढ़ने के बाद सुप्रीत बेंगलुरु आ गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उप्परपेट में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम