भारत के पर्यटन का वैभव दर्शाता अभियान देखो अपना देश

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पर्यटन मंत्रालय ने हितधारकों और नागरिकों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हाल ही में देश की विभिन्न पर्यटन संपत्तियों और उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए देखो अपना देश अभियान शुरू किया है।

इस पहल के तहत, उत्तर प्रदेश में बौद्ध सर्किट और तीर्थस्थलों की पर्यटन क्षमता दिखाने के लिए 22 फरवरी को बेंगलुरु में एक घरेलू पर्यटन रोड शो का आयोजन किया गया था।

मंत्रालय की योजना के बारे में होम स्टे और बी एंड बी इकाई मालिकों को संवेदनशील बनाने के लिए केरल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसने निधि और साथी प्रमाणन पर भी जानकारी दी, जो विशेष रूप से आतिथ्य उद्योग के लिए शुरू की गई थी। कार्यशाला में कोच्चि और पड़ोसी जिलों के 54 होम स्टे और बी एंड बी इकाई के मालिकों ने भाग लिया।

एक अन्य कार्यक्रम, कोच्चि में आयोजित एक उत्सव में केरल के 28 कलारूपों को प्रदर्शित किया गया।

–आईएएनएस

एसजीके/एसकेपी