अब अपराधियों की गैंग पुलिस की रडार पर; नए से गुंडा स्कॉड गठित

पिंपरी । पुणे सामाचर ऑनलाइन – गैंग्स्टर गजा मारणे द्वारा रैली के जरिये किये गए शक्ति प्रदर्शन के बाद से पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में बदमाशों की सभी गैंग पुलिस की रडार आ गई हैं। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जवाब मांगे जाने के बाद एक्शन मोड़ में आये पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने आपराधिक गैंगों की नकेल कसने के लिए नए से गुंडा स्कॉड गठित किया है। पिंपरी और वाकड़ पुलिस थानों के डीबी (डिटेक्शन ब्रांच) की जिम्मेदारी निभाने के दौरान अपनी कार्यशैली की अलग छाप छोड़नेवाले सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कुख्यात गैंगस्टर गजा मारणे और उसकी गैंग हत्या के दो और मकोका के मामलों से बरी हुई है। तलोजा कारागृह से छूटने के बाद पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर तलोजा से पुणे तक सैकड़ों वाहनों की रैली, आतिशबाजी और जंगी स्वागत कार्यक्रमों से गजा मारणे के समर्थकों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।उसमें पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के कई युवक शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर इस रैली और जंगी स्वागत के वीडियो वायरल हुए। गजा का शक्ति प्रदर्शन पुलिस के लिए चुनौती साबित हुआ। पिंपरी चिंचवड़ की शिरगांव और हिंजवड़ी पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज किया। मारणे की रैली में शामिल युवकों की धरपकड़ और वाहन जब्त करने की शुरुआत की है।

हालांकि इस पूरे मामले की दखल खुद पुलिस महानिदेशक ने ली। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस से इसका जवाब मांगा गया। इन तमाम हालातों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने केवल मारणे ही नहीं बल्कि शहर की सभी आपराधिक गैंगों की नकेल कसने के लिहाज से एक मास्टर प्लान बनाकर गुंडा स्क्वॉड की स्थापना की। पिंपरी और वाकड़ पुलिस थानों में डिटेक्शन ब्रांच की जिम्मेदारी को सफलता से निभा चूके और कई जटिल आपराधिक वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका निभा चूके सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने को इस स्क्वॉड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे ने इस बारे बताया कि, भयमुक्त समाज के लिए गुंडा स्क्वॉड गठित किया गया है। यह शहर की सभी छोटी- मोटी गैंगों और उनके गुर्गों पर नजर रखेगा।