मनपा ने चलाया हथौड़ा, उठे सवाल

पिंपरी: अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत महानगरपालिका के अमले ने आंबेडकर चौक के आसपास टपरियों और पीएमपीएमल पास केंद्र पर हथौड़ा चलाया। इसके अलावा कई जगह अतिक्रमण गिराने के लिए जीसीबी का भी सहारा लिया गया। मंगलवार सुबह 12 बजे के आसपास मनपा अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा और देखते ही देखते अतिक्रमण गिराना शुरू कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई पर अब सवाल भी उठ रहे हैं। दरअसल, आरपीआई पक्ष के कार्यालय और उनके समर्थकों की टपरियों पर जब अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। इसके बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें दो दिन को मोहलत दी दी। लोगों का सवाल है कि जब उन्हें मोहलत दी जा सकती है तो बाकियों को भी मिलनी चाहिए। वहीं महापालिका का कहना है कि टपरियों के पुनर्वसन के प्रयास किये जा रहे हैं।