मप्र में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ने के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

भोपाल, 22 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश सरकार द्वारा में पेट्रोल-डीजल पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाए जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने रविवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाए जाने के विरोध में सभी संगठनात्मक 56 जिलों में प्रदर्शन किया अैार सरकार के फैसले का विरोध किया। भोपाल में वाहन की शव यात्रा निकाली गई। वहीं जबलपुर में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर वाहन रखकर विरोध दर्ज कराया गया।

भाजयुमो अध्यक्ष पांडे ने कहा कि प्रदेश में बैलगाड़ी युग की वापसी हो रही है, क्योंकि पेट्रोल आम जनता से दूर होता प्रतीत हो रहा है। कांग्रेस ने चुनाव के अपने घोषणा-पत्र में पेट्रोल-डीजल को लेकर झूठी घोषणा की थी, वैट कम करने की बजाय बढ़ा दिया है।