मोदी से मिला सिख प्रतिनिधिमंडल, करतारपुर के लिए धन्यवाद कहा

ह्यूस्टन, 22 सितंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यहां मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने करतारपुर गलियारे को आगे बढ़ाने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि वे उन पर गर्व करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं।

मोदी ने ह्यूस्टन आने के बाद यहां सिख, कश्मीरी पंडित और दाउदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

सिख समुदाय के 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को ‘सरोपा’ भेट किया और ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के नारे लगाए। पोस्ट ओक होटल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। प्रधानमंत्री यहीं रुके हुए हैं।

सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी से खुश हैं और इसलिए हम यहां आए हैं। करतारपुर गलियारे का श्रेय मोदी जी को जाता है। हमें मोदी जी पर गर्व है और हम चाहते हैं कि वह इसी प्रकार से सुधार के कार्य करते रहें।”

दूसरे सदस्य ने कहा, “मोदी जी हम आपके साथ हैं। हमें भारतीय होने पर गर्व है।”

प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा।

प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में ट्वीट कर कहा, “ह्यूस्टन में सिख समुदाय के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। मुझे भारत के विकास के प्रति उनके जुनून को देखकर खुशी हुई।”

सिख समुदाय ने प्रधानमंत्री को समुदाय के 300 सदस्यों के नाम काली-सूची से हटवाने के लिए भी धन्यवाद कहा।

इससे पहले सरकार ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल 312 सिख विदेशी नागरिकों के नामों को काली-सूची से हटा दिया था।