महात्मा गांधी के हत्यारे की विचाराधारा जीत गई : दिग्विजय

भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रहे दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि देश के चुनाव में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा को जीत मिली और शांति दूत महात्मा गांधी की विचारधारा हार गई।

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम भारतीय लोकतंत्र की परंपराओं के अनुसार जनादेश को स्वीकार करते हैं। केवल एक बात की मुझे निजी तौर पर चिंता है और वह यह कि आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचार धारा को जीत मिली, और शांतिदूत महात्मा गांधी की विचारधारा हार गई है।”

लोकसभा चुनाव से पहले जीत को लेकर भाजपा द्वारा दिए जाने वाले नारों का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बड़े आश्चर्य की बात है कि वर्ष 2014 के चुनाव में नारा था -अबकी बार 280 पार, और 280 पार हो गया। इस बार नारा था 300 पार, और 300 पार हो गया। मैं जानना चाहता हूं कि उनके पास ऐसी कौन-सी जादू की छड़ी है, जिससे वे वोट पड़ने से पहले सीटों की संख्या घोषित कर देते हैं। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।”

संवाददाताओं ने जब उनके बयान पर यह जानना चाहा कि क्या वह ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं? दिग्विजय ने कहा, “पेटियां खुलने तक कोई यह नहीं कह रहा था कि मैं (दिग्विजय) चुनाव हार रहा हूं। यहां तक कि कई भाजपा नेताओं तक ने मुझे बधाई दी, उनके संदेश हैं, मगर जो नतीजा आया, वह सामने है।”

सिंह ने आगे जोड़ा कि वह ईवीएम पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि इस पर काफी चर्चा हो चुकी है।

उन्होंने नतीजों का सम्मान करते हुए कहा, “भारत के लोकतंत्र पर हम सबका विश्वास है। इसलिए मैं अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि उन्हें अप्रत्याशित रूप से विजय मिली है। भारत की जनता ने एक बार फिर उन्हें मौका दिया है, प्रज्ञा भारती को कल मतदान केंद्र पर ही बधाई दे चुका हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं चुनाव नहीं जीत पाया, मगर चुनाव के दौरान भोपाल की जनता से जो वादे किए उन सभी को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मैंने जो वादे किए हैं, उन सभी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आश्वस्त किया है।”

ज्ञात हो कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से परास्त किया है।