मारुति डिजायर को टक्कर देगी होंडा की नई अमेज

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो होंडा की नई जेनरेशन अमेज कॉम्‍पैक्‍ट सिडान पर नज़र डाल सकते हैं। होंडा इंडिया ने बुधवार को नई इसे लॉन्‍च किया है। कंपनी ने इसे मारुति डिजायर से टक्कर के लिए बाज़ार में उतारा है। होंडा की यह नई कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी का वादा है कि इस कार में आपको बेहतरीन रियर सीट स्‍पेस और बूट कपैसटी मिलेगी। यह सिडान कार पिछले मॉडल के मुकाबले कुछ लंबी है। केबिन की फिनिशिंग बीज और ब्‍लैक थीम पर आधारित है और इसमें एक बड़ा टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें 65मिमीलंबा वीलबेस है। कार के लंबे वीलबेस की वजह से गाड़ी में स्टेबिलिटी ज्‍यादा है। आपको ज्यादा आराम देने के लिए कंपनी ने इस मॉडल में नया संस्‍पेंशन सेटअप किया है।

ज्यादा ग्राउंड क्‍लीयरेंस
ग्राउंड क्‍लीयरेंस की बात करें तो इसे 170मिमी तक बढ़ाया गया है। यानी चलते-चलते गाड़ी में नीचे कुछ टकराने की समस्या अब कम होगी। इंजन की बात करें तो अमेज का पेट्रोल वेरिएंट 1.2-लीटर 4 सिलिंडर  इंजन के साथ आता है जो 89 बीएचपी  की पावर पैदा करता है और 110 एनएम  टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल वेरिएंट का इंजन 1.5-लीटर 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो 98 बीएचपी  की पावर पैदा करता है जबकि 200एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। नई अमेज की कीमत 5.59 लाख रुपए (ऐक्‍स शोरूम) से शुरू होती है।