मिजोरम में मतगणना जारी

आइजोल, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार को मतगणना जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने कहा कि राज्य के 13 केंद्रों के 40 हॉल में मतगणना शुरू हो गई है।

यहा 28 नवंबर को चुनाव हुए थे।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “पहले डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।”

सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिए पूरी मतगणना प्रक्रिया की रिकॉर्डिग होंगी।

राज्य में मुख्यमंत्री लाल थनहावला के नेतृत्व में सतारूढ़ कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन उन्हें मुख्य विपक्षी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से कड़ी टक्कर मिल रही है।

कांग्रेस और एमएनएफ दोनों ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।