मिस्र के राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस ने की क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा

काहिरा, 12 जून (आईएएनएस)। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक व्यक्तिगत बैठक के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक शुक्रवार को मिस्र के लाल सागर के किनारे तटीय पट्टी पर बसे शहर शर्म अल-शेख में हुई।

शुक्रवार को एक ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, हमारी बैठक हमारे दोनों देशों के बीच संयुक्त संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करने पर केंद्रित थी। स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर हमारा ²ष्टिकोण भी एक समान था।

राष्ट्रपति ने मिस्र और सऊदी अरब के बीच संबंधों की सराहना की।

–आईएएनएस

एएसएन/आरएचए