मुश्ताक अली ट्रॉफी : केरल 8 रन से जीता

 विजयवाडा, 24 फरवरी (आईएएनएस)| विष्णु विनोद (70) के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केरल ने यहां जारी सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में रविवार को आंध्र को आठ रन से हरा दिया।

  केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया और फिर आंध्र को 19.4 ओवर में 152 रन पर रोक दिया।

केरल के लिए विनोद के अलावा कप्तान सचिन बेबी ने 38, अरुण कार्तिक ने 31 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 12 रन बनाए।

आंध्र की ओर से गिरीनाथ रेड्डी ने दो, एसके इस्माइल और बंदारू अयप्पा ने एक-एक विकेट लिए।

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अांध्र की टीम 19.4 ओवर में 152 रन तक ही पहुंच पाई। आंध्र के लिए प्रशांत कुमार ने 57, गिरीनाथ रेड्डी ने 22 और अश्विन हेबर ने 18 रन बनाए।

केरल के लिए संदीप वॉरियर ने सर्वाधिक तीन और बासिल थम्पी, एमदी निद्धेश तथा एस मिधुन ने दो-दो विकेट लिए।

ग्रुप-ए के दूसरे मैच में दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को चार विकेट से मात दी।

जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली के लिए ललित यादव ने नाबाद 47, अनुज रावत ने 45, हितेन दलाल ने 32, नीतीश राणा ने 24 और पवन नेगी ने नाबाद 15 रन बनाए।

जम्मू-कश्मीर की ओर से इरफान पठान, रासिक सलाम, वसीम राजा और मुजतबा यूसुफ ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के लिए शुभम पुंदीर ने 68, जतिन वाधवान ने 57, इरफान पठान ने नाबाद 26 और कप्तान परवेज रसूल ने 17 रन बनाए।

दिल्ली की ओर से सुबोथ भाटी ने तीन और कप्तान इशांत शर्मा, नवदीप सैनी तथा पवन नेगी ने एक- एक विकेट लिए।

तीसरे मैच में झारखंड ने मणिपुर को 121 रन से करारी शिकस्त दी।

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इशान किशन के नाबाद 113 रनों की मदद से एक विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया। किशन ने 62 गेंदों पर 12 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा विराट सिंह ने नाबाद 73 और आनंद सिंह ने 26 रन बनाए।

मणिपुर की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। टीम के लिए यशपाल सिंह ने 40, मयंक राघव ने 17 और के नारीसिह ने 10 रन बनाए।

झारखंड के लिए उत्कर्ष सिंह और राहुल शुक्ला ने तीन-तीन जबकि अंकुल रॉय ने दो और आंनद सिह ने एक विकेट निकाले।