राशपाल और ज्योति ने जीता आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन

 नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)| राशपाल सिंह और ज्योति गावटे ने रविवार को आयोजित आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के चौथे संस्करण का खिताब जीत लिया।

  राशपाल ने यह मैराथन 2.21.55 घंटे में जीता जबकि ज्योति ने पहला स्थान पाने की दिशा में 2.47.54 घंटे का समय निकाला। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस मैराथन में 18 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। साथ ही इन सबने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर के साथ हैशटैगकीपमूविंग पुशअप चैलेंज में भी हिस्सा लिया, जिसके माध्यम से पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएल जवानों के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए गए। इस अभियान के तहत हर एथलीट के पुशअप के बदले आईडीबीआई फेडरल ने 100 रुपये दान में दिए।

फुल मैराथन कटेगरी में तीनों खिताब आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट को नाम रहे। राशपाल के अलावा शेर सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मानवेंद्र सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। शेर सिंह ने 2.23.16 घंटे का समय लिया जबकि मानवेंद्र सिंह ने 2.28.27 घंटे लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की कटेगरी में महाराष्ट्र की ज्योति ने बाजी मारी। लद्दाख की जिगमत डोल्मा ने 3.01.30 घंटे के साथ इस वर्ग में दूसरा और सेतान डोल्कर ने 3.01.32 घंटे के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वह दो सेकेंड के अंतर से दूसरा स्थान चूक गईं।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर ने कहा, “इतने सारे बच्चों को यहां देखकर मैं काफी खुश हूं। यह जीवन में बड़ा कदम है और इसमें सभी लोग अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं। आप इस देश का भविष्य हैं और आप ही इस देश को अलग-अलग क्षेत्रों में आगे ले जाएंगे। हमारा सपना इस देश को खेल प्रेमी देश से खेलों में सक्रिय रहने वाला देश बनाने का है। हम इस देश को स्वस्थ देखना चाहते हैं। और अगर बच्चे यहां से शुरूआत कर रहे हैं तो फिर चीजों में लगातार सुधार ही होगा। दिल्ली आपने काफी अच्छा किया। अपनी ऊर्जा को यूहीं बनाए रखें। आपको इतनी सारी ऊर्जा के साथ यहां देखकर काफी अच्छा लगा।”

हाफ मैराथान का खिताब रोबिन सिंह ने जीता। रोबिन ने यह रेस 1.09.01 घंटे में पूरा किया। दीपक सुहाग ने दूसरा जबकि दीपक सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में ज्योति सिंह ने 1.22.20 घंटे समय के साथ पहला स्थान पाया जबकि उजाला ने दूसरा तथा प्रभावति रावत ने तीसरा स्थान पाया।

परिणाम:

(पुरुष वर्ग में फुल मैराथन विजेता): राशपाल सिंह 2:21:55; शेर सिंह 2:23:16; मानवेंद्र सिंह 2:28:27

(महिला वर्ग में फुल मैराथन विजेता): ज्योति गावटे 2:47:54; जिगमत डोल्मा 3:01:30; सेतान डोलकर 3:01:32

(पुरुष श्रेणी में हाफ मैराथन विजेता): रोबिन सिंह 1:09:01; दीपक सुहाग 1:11:07; दीपक सिंह 1:12:51

(महिला वर्ग में हाफ मैराथन विजेता): ज्योति सिंह 1:22:20; उजाला 1:24:25; प्रभावती रावत 1:34:26