मेघालय : कोयला खदान से 1 शव बाहर निकाला गया

 शिलोंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले स्थित बाढ़ के पानी से भरी 370 फीट गहरी कोयला खदान से नौसेना के एक दल ने गुरुवार को एक शव बाहर निकाला।

  खदान में 13 दिसंबर से 14 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। बचाव अभियान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव को अंडरवॉटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (यूआरओवी) के जरिए पानी की सतह पर लाया गया और उसके बाद बाहर निकाला गया।

राज्य की राजधानी शिलोंग से 130 किलोमीटर दूर क्सान गांव स्थित खदान में पानी घुस जाने के बाद मजदूर उसमें फंस गए थे। केवल पांच मजदूर ही खदान से बाहर निकलने में सफल रहे थे।

मजदूरों के परिवारों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक वे चाहते हैं कि शवों को बाहर निकाला जाए।