मेयर मुक्ता तिलक नागरिकों से करेंगी सीधे संपर्क

महापौर आपल्या दारी उपक्रम का सोमवार से आयोजन

पुणे समाचार

महापौर आपल्या दारी इस उपक्रम के जरिए सोमवार 7 मई से सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में नागरिकों से सीधे संपर्क करेंगी। महानगरपालिका से संबंधित समस्याओं का निवारण करने की जानकारी मेयर मुक्ता तिलक ने आज पत्रकार परिषद में दी। डीपी प्लान को मंजूरी, शिवसृष्टि, मेट्रो, स्मार्ट सिटी, बीआरटी, साइकिल नीति, समान जलआपूर्ति, नदी सुधार, रामटेकडी में कचरा प्रकल्प, ई लर्निंग, डीबीटी आदि मूलभूत सुविधाओं को गति देने के उद्देश्य आनेवाले पांच साल के नियोजनबद्ध विकास की दिशा निश्चित की है।

इन विकास प्रकल्पों की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने, नई कल्पना और सूचनाओं के जरिए प्रशासन में जनता का सहभाग बढ़ाना, विभिन्न शहरी समस्या को समझकर उसका निवारण करने के उद्देश्य से यह उपक्रम आयोजित किया गया है।

येरवडा कलस धानोरी, ढोलेपाटिल रोड, औंध बाणेर, घोले रोड शिवाजीनगर, कोथरूड बावधन, धनकवडी सहकारनगर, सिंहगड रोड, वारजे कर्वेनगर, हडपसर मुंढवा, वानवडी रामटेकडी, कोंढवा येवलेवाडी, कसवा विश्रामबागवाडा, भवानी, बिबवेवाडी इन 15 क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यक्षेत्र में उपक्रम चलाया जाएगा। 7 से 25 मई के दौरान शाम 6 से रात 8 बजे के दौरान मेयर सहित क्षेत्रीय कार्यालय के नगरसेवक, सरकारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।