पहले मच्छर परेशान करते थे…अब उनके काटने से ख़ुशी मिलती है

लखनऊ: बयान देना और बवाल होने पर मुकर जाना नेताओं की आदत में शुमार हो गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल भी अब अपने बयान से पलट गई हैं। पहले उन्होंने कहा था कि दलितों के घर मच्छर काटते हैं, फिर भी हम वहां रुके। लेकिन अब उनका कहना है कि अगर मच्छर काटते भी हैं तो भी खुशी होती है कि हम उनके बीच में रहते हैं। बता दें कि अनुपमा जायसवाल के बयान के बाद योगी सरकार को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा नहीं होता…

शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज कहा, “मैं खुद रात को प्रवास पर रहती हूं और कोशिश करती हूं कि जैसी व्यवस्था मिले वैसी ही व्यवस्था में रहा जाए।” उन्होंने आगे कहा कि कल शामली में मुझसे सवाल किया गया था कि मच्छरों से बचने के लिए नेताओं के लिए एसी और कूलर लगाए जाते हैं। इस सवाल के जवाब में मैंने कहा था कि ऐसा कोई इंतज़ाम नहीं होता। अगर मच्छर काटते भी हैं तो भी खुशी होती है कि हम उनके बीच में रहते हैं।”

गलत मतलब निकाला

अनुपमा जायसवाल ने आगे कहा, “दलितों के घर मेरे प्रवास को सराहा भी गया था, परिवारों ने भी मेरी तारीफ की है।” उन्होंने कहा, “मेरा बयान एक सवाल के क्रम में था, जिसका गलत मतलब निकला गया है। अगर मेरे पूरे बयान को पढ़ा जाए तो बाते सबके सामने सही ढंग से खुद पेश हो जाएंगी।”