मोदी ने 1984 दंगा मामले में पित्रोदा के बयान पर निशाना साधा

 रोहतक(हरियाणा), 10 मई (आईएएनएस)| 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा।

 उन्होंने यहां हरियाणा में एक चुनावी सभा में कहा, “कल, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 1984 दंगा ‘हुआ तो हुआ’। यह तीन शब्द कांग्रेस के अहंकार को दर्शाते हैं।”

मोदी ने पित्रोदा का नाम लिए बिना कहा, “यह नेता गांधी परिवार के करीबी हैं, दिवंगत राजीव गांधी के अच्छा दोस्त थे और राहुल गांधी के गुरु हैं।”

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल छिड़ककर सैकड़ों सिखों को जला दिया गया और कांग्रेस कहती है कि ‘हुआ तो हुआ’।

मोदी ने कहा, “हजारों सिखों को उनके घर के बाहर मार डाला गया और कांग्रेस कहती है ‘हुआ तो हुआ’। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और अन्य जिलों में सिखों पर हमले किए गए। दंगाईयों की कांग्रेस ने अगुवाई की। यह अपराध प्रत्येक छोटे कांग्रेसी नेता द्वारा किया गया, लेकिन आज कांग्रेस कहती है कि ‘हुआ तो हुआ’।”

भाजपा शासित हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होंगे।