यूरो कप : चेक गणराज्य ने अंतिम-16 के मुकाबले में नीदरलैंड को दी शिकस्त

बुदापेस्त, 28 जून (आईएएनएस)। चेक गणराज्य ने यूरो कप 2020 के अंतिम-16 के मुकाबले में नीदरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी है।

चेक गणराज्य और नीदरलैंड के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा और दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं।

दूसरे हॉफ में नीदरलैंड के पास गोल करने का अवसर था लेकिन वह चूक गया। मैच के 55वें मिनट में नीदरलैंड के मैथीजस डी लिट को रेड कार्ड मिला और नीदरलैंड की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली।

इसके बाद चेक गणराज्य की ओर से थॉमस होल्स ने 68 वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

बढ़त हासिल करने के बाद चेक गणराज्य को दूसरी सफलता पैट्रिक शिक ने 80वें मिनट में गोल कर दिलाई।

नीदरलैंड ने अंतिम मिनट तक बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

चेक गणराज्य का अब तीन जुलाई को क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क से मुकाबला होगा।

–आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस