योगी का दो दिनी गोरखपुर दौरा गुरुवार से

 लखनऊ/गोरखपुर, 2 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल 2019 में गुरुवार से गोरखपुर का दौरा करने जा रहे है।

 इस दो दिनी दौरे पर योगी कंबल वितरण और दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र व सहायक उपकरण-कृत्रिम अंग वितरण समेत कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी तीन जनवरी को दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुंचेगे। इसके बाद वह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर दोपहर 1:15 से 1:30 बजे तक पेस हार्ट सेंटर में कैथ लैब का उद्घाटन करने के बाद दो बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे।

गोरखनाथ मंदिर से 2:35 बजे प्रस्थान करके 3 बजे से 3:10 बजे नगर पंचायत कार्यालय कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल भूमि पूजन में शामिल होंगे। इसके बाद 3:15 से 4:15 तक कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल काली मंदिर के पास जनसभा करेंगे। वहां से 4:40 बजे वापस आकर गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।

4 जनवरी को मुख्यमंत्री 11:15 बजे से 12:15 बजे तक नुमाइश ग्राउंड में पेंशन और दिव्यांगजनों को सहायता उपकरणों के वितरण और मुख्यमंत्री निधि से कराए गए विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। उसके बाद दोपहर 12:20 बजे वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।