रूस को अपने देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर अमेरिकी बयान की परवाह नहीं

मॉस्को, 2 फरवरी (आईएएनएस)। रूस अपने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर अमेरिका के बयानों की परवाह नहीं करता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया से यह बात कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेसकोव ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा, हमारे देश और देश में हुई अवैध गतिविधियों पर अमेरिकी प्रतिनिधियों के बयानों को लेकर मैं एक बार फिर दोहराता हूं, हम उनकी बातों पर ध्यान देने या उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।

प्रवक्ता ने कहा, यहां यह याद रखना उचित होगा कि इस तरह की किसी भी गतिविधि ज्यादातर यूरोपीय देशों में प्रतिबंधित है।

पेसकोव ने अवैध रैलियों के दौरान सुरक्षा बलों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा की निंदा की, इसे अस्वीकार्य कहा।

विरोध प्रदर्शन 23 जनवरी को रूस में तब भड़का जब हजारों लोग रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी को हिरासत में लेने के खिलाफ सड़क पर उतर आए।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी