लेबनान ने पर्यटकों के लिए जारी किए नए नियम

बेरूत, 17 जून (आईएएनएस)। लेबनान के विदेश मंत्रालय द्वारा विभिन्न देशों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया जाएगा, जिसका मकसद यात्रियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्ड का उपयोग अनिवार्य करना होगा।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की कोविड समिति ने भी बुधवार को कहा कि लोक निर्माण मंत्रालय द्वारा त्रिपोली बंदरगाह से होकर लेबनान पहुंचने वाले यात्रियों के लिए पीसीआर टेस्ट करने के लिए समर्पित एक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

वर्तमान में बेरूत पहुंचने वाले 12 वर्ष से अधिक आयु के सभी हवाई यात्रियों को पीसीआर टेस्ट कराना होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से केवल उन्हें गुजरना पड़ता है, जिनके पास यहां पहुंचने से 15 दिन पहले का कोविड नेगेटिव रिपोर्ट न हो। इसके अलावा, पीसीआर टेस्ट से होकर न गुजरना पड़े, इसके लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी दिखाना पड़ता है।

लेबनान में पिछले एक महीने में कोविड-19 के नए संक्रमणों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है। वर्तमान में यहां संक्रमितों की संख्या 542,934 है, जबकि 7,808 मौतें हो चुकी हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/आरजेएस