लोगों को अपराध के प्रति जागरूक कर खुशी मिलती है : टिस्का चोपड़ा

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| छोटे पर्दे पर शो ‘सावधान इंडिया’ ने इस सप्ताह सात साल पूरे कर लिए हैं। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा इस शो कि मेजबानी कर रही हैं। उनके अनुसार यह उनका कर्तव्य है कि अपराधियों के खिलाफ लड़ने के लिए वह लोगों को जागरूक करें।

अपने बयान में टिस्का ने कहा, “‘सावधान इंडिया’ का लक्ष्य समाज में हो रहे तरह-तरह के अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाना है। मैंने इस शो के अपराधियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लक्ष्य के कारण, इससे जुड़ने का फैसला किया।”

उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये मेरा कर्तव्य है कि मैं शो के जरिए दर्शकों तक इस संदेश को पहुंचा पाऊं और मैं खुश हूं कि हम देश में हो रहे अपराध और उससे लोगों को कैसे लड़ना है इसे लेकर जागरूकता फैला रहे हैं।”

स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला यह शो सच्ची घटनाओं पर आधारित रहता है। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग अपराध जैसे लूट, हत्या, साइबर क्राइम आदि के बारे में दिखाया जाता है।

‘सावधान इंडिया’ के सातवें साल में इसकी मेजबानी टिस्का चोपड़ा और आशुतोष राणा कर रहे हैं। इस सीजन में नए युग के अपराध के बारे में दिखाया जाएगा।