वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट: भारत में खुशहाली घटी, 11 पायदान नीचे आया; पाकिस्तान 5 स्थान चढ़ा

रोम : नॉर्वे को पछाड़कर फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश बन गया है, जबकि बुरडी सबसे नाखुश है। इस मामले में भारत 156 देशों में 133वें नंबर पर है। इसमें पिछले साल की तुलना में 11 पायदान की गिरावट रही है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार जैसे देश हमसे ज्यादा खुशहाल हैं। इनमें पाकिस्तान 5 पायदान चढ़कर 75वें और श्रीलंका 4 स्थान चढ़कर 116वें पायदान पर हैं। यह बात बुधवार को जारी यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में सामने आई है।

अमेरिका, ब्रिटेन में भी खुशहाली घटी

– रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों की रैंक में भी गिरावट रही है। अमेरिका 18वें और ब्रिटेन 19वें पायदान पर है।

– इस रिपोर्ट को विभिन्न देशों में 6 पैमानों के आधार पर तैयार किया जाता है। इसमें आय, स्वास्थ्य, जीवन प्रत्याशा, सामाजिक सहयोग, आजादी, भरोसा और एक-दूसरे के प्रति उदारता या दानशीलता शामिल हैं।

– इस बार इस रिपोर्ट में शरणार्थी और अप्रवासियों की खुशहाली को भी शामिल किया है। इस में फिनलैंड अव्वल है।

हैप्पीनेस लागू करने वाला भूटान 97वें और यूएई 117वें पायदान पर

टॉप रैंकिंक के 5 देश

1) फिनलैंड
2) नॉर्वे
3) डेनमार्क
4) आइसलैंड
5) स्विट्जरलैंड