विंबलडन : शापोवालोव ने मरे को हराया, चौथे दौर में पहुंचे

लंदन, 3 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व के 12वें नम्बर के खिलाड़ी कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने दो बार के चैम्पियन ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर विंबलडन के चौथे दौर में जगह बना ली है।

इस प्रीमियर ग्रास कोर्ट इवेंट के चौथे दौर में पहली बार जगह बनाने के प्रयास में डेनिस ने मरे को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया।

अगले दौर में शापोवालोव का सामना स्पेन की आठवीं वरीयता प्राप्त रॉबटरे बॉतिस्ता अगुट से होगा। डेनिस 2020 यूएस ओपन के बाद दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं। बॉतिस्ता अगुट ने डोमिनिक कोएफर को 7-5, 6-1, 7-6(4) से हराकर चौथे दौर में स्थान सुरक्षित किया है।

शापोवालोव ने एटीपीटूर डॉट कॉम को बताया, मुझे लगता है कि यह शायद विंबलडन के बाहर भी मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है। मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से आज वास्तव में साफ-सुथरा और सुपर सॉलिड खेला। एंडी जैसे चैम्पियन को हराना मेरे लिए खास है क्योंकि वह मेरे हीरो हैं।

–आईएएनएस

जेएनएस