श्रीलंका को सिनोफार्म टीके की नई खेप मिली

कोलंबो, 3 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका सरकार को चीन से सिनोफार्म वैक्सीन की नई खेप मिली है, जबकि फाइजर वैक्सीन अगले सप्ताह आएगी। देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है।

राज्य के फार्मास्युटिकल्स के उत्पादन, आपूर्ति और नियमन मंत्री चन्ना जयसुमना ने कहा कि सिनोफार्म वैक्सीन शुक्रवार तड़के श्रीलंका पहुंची और कोलंबो में सेंट्रल वैक्सीन स्टोरेज में रेफ्रिजेरेटेड ट्रकों द्वारा ले जाने से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि कुल मिलाकर, श्रीलंका में लगभग 2.5 मिलियन लोगों ने सिनोफार्म, एस्ट्राजेनेका और स्पुतनिक वी के टीकों की पहली खुराक प्राप्त की है।

जयसुमना ने कहा कि श्रीलंका को पहली बार फाइजर के टीकों की एक खेप मिलेगी जो सोमवार को आएगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ये खुराक उन लोगों के लिए दूसरी खुराक के रूप में दी जा सकती है, जिन्हें एस्ट्राजेनेका पहली खुराक के रूप में मिली थी।

अप्रैल से अब तक 150,000 से ज्यादा श्रीलंकाई लोगों ने वायरस के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है, जबकि देश में कुल संक्रमितों संख्या बुधवार को 257,225 तक पहुंच गई।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए