विश्वास को मिली बगावत की एक और सजा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में बगावत का झंडा बुलंद करने वाले वाले कुमार विश्वास को करारा झटका लगा है। पार्टी ने उन्हें राजस्थान के प्रभारी के पद से हटा दिया है। अब वह पार्टी में सिर्फ राजनीतिक सलाहकार समिति के ही सदस्य रह गए हैं। उनकी जगह दीपक वाजपेयी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल से मतभेद के चलते ही उन्हें पिछले दिनों पार्टी की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार भी नहीं बनाया गया था। यही नहीं कई अहम मौकों पर उन्हें पार्टी की तरफ से संबोधन का मौका भी नहीं दिया गया था। बता दें कि राजस्थान में इसी साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं।

वक़्त की कमी
पार्टी नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुमार विश्वास को हटाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास के पास वक्त की कमी रहती है। इसके चलते उन्हें राजस्थान के प्रभारी के दायित्व से हटाया गया है।

ऐसे कही ‘मन की बात’
इस बीच कुमार विश्वास ने एक कविता ट्वीट की है। माना जा रहा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कही है। कविता की पंक्तियों ‘हम शब्द-वंश के हरकारे, सच कहना अपनी परम्परा। हम उस कबीर की पीढ़ी,जो बाबर-अकबर से नहीं डरा’ के जरिए उन्होंने अपनी बात कही। यही नहीं अगली पंक्ति में उन्होंने लिखा ‘पूजा का दीप नहीं डरता, इन षड्यंत्री आभाओं से वाणी का मोल नहीं चुकता, अनुदानित राज्य सभाओं से।’