विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन नवंबर में ह्यूस्टन में होगा

बीजिंग, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने बताया है कि विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 23 से 29 नवंबर तक अमेरिका के ह्यूस्टन में होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईटीटीएफ ने बयान जारी कर कहा, हैरिस काउंटी स्पोटर्स ऑथिरिटी, यूएसएटीटी और यूएसओपीएस से चर्चा के बाद इस फैसले पर आगे बढ़े हैं। महामारी को देखते हुए जरूरी एहतियात बरते जाएंगे जिससे टूर्नामेंट का आयोजन सफल तरीके से हो सके।

यह फैसला आईटीटीएफ कार्यकारी समिति की 11 अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया।

आईटीटीएफ के सीईओ स्टीव डेंटोन ने कहा, 2021 चैंपियनशिप की पुष्टि होना अच्छी खबर है। बुसान और दक्षिण कोरिया में 2020 विश्व चैंपियनशिप रद्द होने के बाद 2021 इवेंट का होना जरूरी है। ह्यूस्टन को इसकी मेजबानी दी गई है और विश्व के प्रशंसक पहली बार अमेरिका में इस इवेंट के लिए उत्साहित हैं।

आईटीटीएफ कार्यकारी समिति की अगली ऑनलाइन बैठक 16 मई को होगी।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस