विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : दूसरे दौर में हारीं नीरज

उलान उदे (रूस), 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की नीरज फोगाट शनिवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई हैं। नीरज को पहले दौर में बाई मिली थी। दूसरे दौर में उनका सामना चीन की क्यिाओ जिएरू से था। चीन की मुक्केबाज ने अपने आक्रामक खेल के जरिए 3-2 से जीत हासिल की।

नीरज भी हालांकि अपने अंदाज के मुताबिक आक्रामक खेल खेल रही थीं लेकिन चीनी मुक्केबाज ने उनको ज्यादा मौके नहीं दिए और तीसरे राउंड में वह अधिकतर समय नीरज पर हावी रहीं।

पहले ही दौर से क्यिाओ नीरज के करीब आकर दूरी खत्म कर पंच बरसाने की रणनीति अपना रही थीं। जो एक तरह से कामयाब भी रही। नीरज ने हालांकि इससे बचाव भी अच्छा किया और कई बार क्यिाओ को दूर धकेल सही जगह पंच मार अंक बटोरे। इसी प्रयास में क्यिाओ तीसरे दौर में गिर भी गई थीं।

दोनों खिलाड़ियों ने आक्रामकता दिखाई लेकिन जीत करीबी अंतर से चीन की खिलाड़ी के हिस्से आई।