रेपो रेट कम किए जाने का लोगों को फायदा मिलेगा : जावेड़कर

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां शनिवार को कहा कि आरबीआई ने अपना रेपो रेट कम कर दिया है, जिसका सभी बैंक उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा। भाजपा के उत्तर प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में जावेड़कर ने कहा कि रिजर्व बैंक का रेपो रेट घटाना एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकों को निर्देश दिया है कि इसका सीधा फायदा जनता को मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बड़ी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। आज निवेश सबसे प्रमुख है, 2014 तक भारत में कोई आने को तैयार नहीं था। टैक्स ज्यादा होने के कारण कोई नहीं आता था, पर मोदी सरकार ने उसको कम किया है। मोदी सरकार ने पिछले चार महीनों में व्यापार और रोजगार को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 110 फैसले किए हैं।

जावड़ेकर ने कहा, “देश में छोटे बैंक का बड़े बैंक में विलय दोनों को काफी मजबूत करेगा। इससे बैंक की क्रेडिट मॉनिटरिंग भी अच्छी होती है। हमारे यहां देश में 27 बैंक थे। मर्जर के बाद इनकी संख्या अब 12 है। इसका देश में स्वागत हुआ।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमको विरासत में क्या दिया था, यह तो सभी को पता है। पूंजीपतियों को ढेर सारा कर्जा दिया जो इसके बाद देश छोड़कर चले गए। हमारी सरकार ने उन्हें विदेश में पकड़ा और वहां भी उन्हें गिरफ्तार किया।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार हर स्तर पर कनेक्टिविटी को बेहतर कर रही है। सड़क के साथ रेल, वायु तथा जल यातायात पर फोकस है। देश में तेजस तथा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन चल गई है। तेजस का संचालन एक बड़ी शुरुआत है।

visit : punesamachar.com