श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ 24 मार्च से

पुणे: पुणेसमाचार
हिंदी आंदोलन परिवार की गोष्ठी क्र. 222 श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ के रूप में आयोजित की गई है।
23 वर्षों से मासिक गोष्ठियों की अविराम परंपरा में इस बार 24 और 25 मार्च को यह आयोजन किया जाएगा।
श्रीरामचरितमानस सार्वकालिक अनन्य महाकाव्य है। पठन संस्कृति को महत्व देने वाले हमारे पूर्वजों ने मानस और ऐसे अन्य महान ग्रंथों के अखंड और सामूहिक पाठ की परंपरा विकसित की। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए हिंदी आंदोलन परिवार की 222 वीं गोष्ठी श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ के रूप में आयोजित की जाएगी।

मिलिटरी हॉस्पिटल, खडकी के स्वयंभू शिव मंदिर (सिंबायोसिस,रेंजहिल्स,पुणे के सामने) में प्रतिवर्ष मानस का अखंड पाठ होता है।इस वर्ष हिंआप भी उनके साथ जुड़कर यथाशक्ति अपना सहयोग देगा।

आयोजन चैत्र नवरात्र निमित्त शनिवार 24 मार्च को प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। अगली सुबह रविवार 25 मार्च, श्रीरामनवमी को पाठ पूर्ण होने के बाद सुबह 11 बजे भंडारा होगा।

भंडारे में लगभग 1500 लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है। अष्टमी निमित्त 300 कन्याओं का सामूहिक पूजन भी होगा।
हिंदी आंदोलन परिवार के अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने कहा कि पठन संस्कृति के प्रसार के इस सारस्वत आयोजन में आपकी सहभागिता का विश्वास है।