जब पवार कृषि मंत्री थे तब स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशें क्यों लागू नहीं की? –माधव भंडारी

कोल्हापुर : शिल्पा माजगावकर/ पुणे समाचार
भाजपा नेता माधव भंडारी ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा जब वे कृषि मंत्री थे तब उन्होंने स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को क्यों लागू नहीं किया?

भाजपा नेता माधव भंडारी एक निजी आयोजन में कोल्हापुर आए थे तब उन्होंने पत्रकार परिषद लेकर तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे को बहुत खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने यह तो कहा कि स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाए लेकिन वे खुद जब केंद्रीय कृषि मंत्री थे तब उनके मन में यह ख्याल क्यों नहीं आया? राज ठाकरे के बारे में उन्होंने साफ कहा कि जिन्हें अपने दल के चिन्ह पर प्रदेश में एक भी नगर सेवक और विधायक लाना संभव नहीं वे यदि मोदी मुक्त महाराष्ट्र की घोषणा करें तो इससे अधिक हास्यास्पद और कुछ नहीं हो सकता।

उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा के स्थापन दिवस पर 6 अप्रैल को मुंबई के बीकेसी कॉम्पलेक्स में लाखों कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और केंद्रीय स्तर के नेता उस वक्त उपस्थित रहेंगे।