सऊदी किंग ने नए वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किए

रियाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने नए अधिकारियों को नियुक्त करने का फरमान जारी किया है। ऑफिशियल मीडिया ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑफिशियल मीडिया के हवाले से बताया कि शुक्रवार को जारी किए गए फरमानों के अनुसार, किंग ने मोहम्मद सालेह बिन ताहेर बेंतेन को बर्खास्त कर दिया और इस्सम बिन साद बिन सईद को हज और उमराह मामलों के कार्यवाहक मंत्री के रूप में नियुक्त किया, जो विदेश मंत्री और कैबिनेट सदस्य के रूप में भी अपनी सेवा देते हैं।

अब्दुलहदी बिन अहमद अल-मंसूरी के स्थान पर अब्दुलअजीज बिन अब्दुल्ला अल-दूएलज को नागरिक उड्डयन जनर अथॉरिटी का प्रमुख नियुक्त किया गया।

किंग ने सर्वोच्च प्रशासनिक न्यायालय के नए अध्यक्ष, मानव संसाधन और सामाजिक विकास के उप मंत्री और सहायक परिवहन मंत्री को भी नियुक्त किया।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम