सरकार देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की राह पर : पीएमओ अधिकारी

भुवनेश्वर, 29 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2024 तक देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की राह पर है। मिश्रा ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के दृष्टिकोण के मद्देनजर बेशुमार पहल की जा रही है! खास तौर से आर्थिक मोर्चे पर उन्होंने 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है। यह एक महत्वाकांक्षी आकांक्षा है, हम उस राह पर हैं और उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वह संबलपुर में संबलपुर विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “2014 से 2019 की अवधि के दौरान, हमारी वार्षिक औसत जीडीपी विकास दर 7.5 फीसदी थी, जो आजादी के बाद सबसे अधिक थी। यह जी20 देशों में भी सबसे अधिक थी।”

मिश्रा ने कहा कि बीते पांच सालों के दौरान मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता के आधार पर ही विभिन्न सुधार किए गए हैं।