ससून हॉस्पिटल के युरोसर्जरी विभाग को भेंट स्वरुप में मिला एण्डोस्कोपी कैमरा

पुणे – ससून जनरल हॉस्पिटल के युरोसर्जरी विभाग को सर्जरी के लिए एण्डोस्कोपी कैमरा भेंट स्वरुप में प्रदान की गई है. इगल मेडिकल सिस्टिम नई दिल्ली की ओर से ससून हॉस्पिटल के डीन डॉ. अजय चंदनवाले को युरोसर्जरी विभाग के लिए एण्डोस्कोपी कैमरा दान स्वरुप में दिया  गया है. यह एण्डोस्कोपी कैमरा 3 मार्च शनिवार को प्रदान किया गया.

ससून जनरल हॉस्पिटल यह पश्चिम महाराष्ट्र का सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है. यहां 24 घंटों मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा दी जाती है. साल में तकरीबन 7 लाख से ज्यादा ओपीडी में मरीज आते हैं और वर्ष में 70 हजार से ज्यादा के मरीज हॉस्पिटल में भरती होते हैं. ससून हॉस्पिटल को दान के स्वरूप में स्वास्थ्य से संबंधी उपकरणों को स्वीकारने के लिए आयकर विभाग ने 80 जी की सुविधा उपलब्ध करायी है. ऐसे विचार डीन डॉ. अजय चंदनवाले ने व्यक्त किए, साथ ही उन्होंने कहा कि ससून हॉस्पिटल के विकास में एनजीओ और दाताओं ने अहम भूमिका निभायी है.