साउथगेट ने इंग्लैंड से यूरो 2020 में अपनी जीत तय करने का आग्रह

लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने अपने खिलाड़ियों से यूरो 2020 में 1966 के बाद से इंग्लैंड का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने का मौका भुनाने का आग्रह किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी द्वारा 1970, 1990 और 2010 विश्व कप में हार चुकी इंग्लैंड की टीम ने यूरो 2020 में जर्मनी को 2-0 से हराया।

साउथगेट ने कहा, मुझे यह कहने की जरूरत तो नहीं है लेकिन जब हम ड्रेसिंग रूम में मिले तो हमारे बीच तीन जुलाई को होने वाले क्वार्टर फाइनल के बारे में बात हुई।

उन्होंने कहा, यह शानदार प्रदर्शन था। भावनात्मक और शारीरिक रूप से हमें यह सुनिश्ििचत करना होगा कि हम लोग ठीक होकर सही जगह पर रहें।

साउथगेट ने कहा, यह हमारे लिए खतरनाक पल है। हमारे पास सफलता की वो गर्मजोशी होगी और देश भर में यह भावना होगी कि हमें केवल इस चीज को जीतने के लिए आगे आना है।

इंग्लैंड का सामना तीन जुलाई को रोम में यूक्रेन से होगा। अगर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहता है तो उसका सामना डेनमार्क या चेक गणराज्य से हो सकता है।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस