साल 2021 में ईडी-टेक फर्म में विकास के आसार

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। साल 2020 कई कारणों से भारत में शिक्षा क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान सरकार द्वारा ऑनलाइन शिक्षण पद्धति का प्रसार किया गया और इसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

तकनीक का शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहमियत है। इस साल शिक्षा के क्षेत्र में ईडी-टेक कंपनियों का काफी प्रसार देखने को मिला और इन्हें बड़े पैमाने पर स्वीकार भी किया गया।

टैलेंटएज भारत की एक ऐसी ही प्रमुख ईडी-टेक फर्म है, जिनके द्वारा पहली बार वर्चुअल दुनिया के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक बेहतर पहुंच बनाने के लिए सीखने की एक नई व इंटैरेक्टिव पद्धति को पेश किया गया। इस साल अधिक जानकारी लेने, साझेदारी के लिए व एडमिशन के चलते पिछले दो सालों में इनका सबसे अधिक मुनाफा हुआ।

साल 2020 में ऑनलाइन एजुकेशन का काफी बोलबाला देखने को मिला। ऐसे में मार्केट में लुभावने ऑफर्स के साथ कई अन्य कंपनियों ने भी एंट्री ली। एक अनुमान के मुताबिक, इस दौरान 4,500 से अधिक ईडी-स्टार्टअप्स ने अपनी दस्तक दी। इसमें टैलेंटएज के अलावा एरुडिटस, वेदांतु और बाइजस शामिल हैं।

इस अवधि में टैलेंटएज ने अपनी पोर्टफोलियो में 15 नए कोर्स शामिल किए और इसके साथ सीखने से संबंधित इनके कुल पाठ्यक्रमों की संख्या 250 से अधिक हो गई। इनमें एचआर, एनालिटिक्स, लीडरशिप, स्ट्रैटेजी और मार्केटिंग जैसे कई और विषय शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने अपनी मौजूदा प्रतिष्ठित एकेडैमिक पार्टनर्स की सूची में लगभग आठ प्रमुख संस्थानों को भी शामिल किया और इसी के साथ इसके सीखने की अवधि भी 1.75 करोड़ घंटे को पार कर गई।

ऑनलाइन शिक्षा का देश में अभी और भी अधिक प्रसार होगा। इसे अधिक गंभीरता से लिया जाएगा और ईडी-टेक कंपनियां इसमें अहम भूमिका निभाएगी, क्योंकि स्कूल व कॉलेजों के बंद रहने के बाद भी इनके माध्यम से विद्यार्थियों तक शिक्षा की पहुंच कराई जाएगी।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके