सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में 3 राज्यों में छापे मारे

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को एक ठेकेदार को फर्जी भुगतान के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में तीन राज्यों में तीन स्थानों पर तलाशी ली।

यहां सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने सीनियर डिविजनल इंजीनियर नीरज बापना और कांट्रेक्टर पी. अश्वर्था के हुबली, भिलवाड़ा और कोल्हापुर में स्थित परिसरों में छापे मारे। तलाशी के दौरान एजेंसी ने कई गुप्त दस्तावेजों को भी जब्त किया।

प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया था कि मानव रहित स्तर के पुराने क्रास स्ट्रक्चरल स्टील को काम के लिए इस्तेमाल किया गया था और कोई स्ट्रक्चरल स्टील नहीं खरीदा गया था, हालांकि ठेकेदार को भुगतान किया गया था।

यह भी आरोप लगाया गया कि लोक सेवक ने ठेकेदार द्वारा अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के खातों में हस्तांतरित धन के बदले में अवैध रूप घूस प्राप्त किया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम